19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराज्यमहाराष्ट्र : लाडली बहना योजना के कारण फंडिंग में कटौती, शिंदे के...

महाराष्ट्र : लाडली बहना योजना के कारण फंडिंग में कटौती, शिंदे के मंत्रियों का गुस्सा, अजित पवार निशाने पर

Published on

मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वादा किया गया था कि अगर महायुति दोबारा सत्ता में आई तो लाडली बहनों को 1500 रुपये की जगह 2100 रुपये मिलेंगे। लेकिन वित्त मंत्री अजीत पवार की ओर से पेश किए गए बजट में लाडली बहना योजना के लिए प्रावधान कम कर दिया गया है। इसके चलते जहां महिलाओं में कुछ असंतोष है, वहीं सामाजिक न्याय एवं आदिवासी विकास विभाग में भी असंतोष है। लाडली बहना योजना के लिए धन उपलब्ध कराते समय सामाजिक न्याय एवं आदिवासी विकास विभाग के बजट में कटौती की गई है।

किस विभाग से कितने पैसे हुए कम?
सामाजिक न्याय विभाग से 3,000 करोड़ रुपये और आदिवासी विकास विभाग से 4,000 करोड़ रुपये की राशि लाडली बहना बयोजना के लिए दे दी गई है। इसलिए लाडली बहना योजना अब इन दोनों विभागों को प्रभावित करेगी। वित्त मंत्रालय ने लाडली बहना योजना के लिए 36,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए जनजातीय विकास और सामाजिक न्याय मंत्रालयों के बजट को लाडली बहना योजना में ट्रांसफर कर दिया गया है। लाडली बहना योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से कार्यान्वित की जाती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अदिति तटकरे इस विभाग की मंत्री हैं।

किसके पास हैं दोनों विभाग?
आदिवासी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी बीजेपी के अशोक उइके के पास है, जबकि सामाजिक न्याय विभाग की जिम्मेदारी शिवसेना के संजय शिरसाट के पास है। मंत्री शिरसाट ने सामाजिक न्याय विभाग से बजट के दुरुपयोग पर स्पष्ट शब्दों में अपनी नाराजगी व्यक्त की। जनजातीय विकास एवं सामाजिक न्याय विभाग की धनराशि को इस तरह से नहीं हटाया जा सकता। शिरसाट ने सीधे नियम की ओर इशारा करते हुए कहा कि कानून ऐसा ही है।

संजय शिरसाट ने क्या कहा?
शिरसाट ने कहा कि नियम यह है कि बजट का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता, चाहे वह किसी भी विभाग का हो। नियमों के अनुसार हमारे विभागों को धनराशि उपलब्ध कराना अनिवार्य है। लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे विभाग के धन को बजट में कहीं और लगा दिया गया है। हम इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि वित्त मंत्री इस पर क्या स्पष्टीकरण देते हैं। बजट बहस के जवाब में वे क्या कहते हैं? हम उनसे अनुरोध करने जा रहे हैं। शिरसाट ने कहा कि क्योंकि नियमों के अनुसार धनराशि का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता।

लाडली बहना योजना को लेकर क्या बोले?
आगे उन्होंने कहा कि अगर आप लाडली बहना योजना चलाना चाहते हैं तो आपको कहीं से पैसा जुटाना होगा। इस प्रकार के फंड जुटाना भी आवश्यक है। लेकिन जिन दो विभागों की इस योजना के लिए धनराशि कम कर दी गई है, वे समाज के वंचित वर्गों के लिए काम करते हैं। चाहे वह साधारण दलित परिवार हो या आदिवासी परिवार, इन विभागों द्वारा उनके उत्थान के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जाती हैं। इसलिए उनसे धनराशि लेकर अन्यत्र देना नियम के विरुद्ध है। नियमों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए शिरसाट ने कहा, मुझे लगता है कि सरकार ऐसा कुछ भी नहीं करेगी जो नियमों में नहीं है।

लाडली बहना योजना कैसे काम करेगी?
शिरसाट से पूछा गया कि यदि सभी विभाग ऐसा रुख अपनाएंगे तो लाडली बहना योजना कैसे काम करेगी? इस पर उन्होंने कहा कि किसी अन्य विभाग में छोटे या बड़े कार्य को कम किया जा सकता है। लेकिन सामाजिक न्याय और आदिवासी विकास विभागों के मामले में ऐसा नहीं है। इन विभागों की फंडिंग कम नहीं की जा सकती, यह कानून है। शिरसाट ने जवाब दिया कि कानून के अनुसार, हमें 12 प्रतिशत आबादी के आधार पर धनराशि वितरित की जाती है और सरकार को इसे उपलब्ध कराना होता है। मैं इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात करूंगा। मैं वित्त मंत्री से भी बात करूंगा। मैं यह अनुरोध करना चाहूंगा कि इस निधि का इस तरह से दुरुपयोग न किया जाए। शिरसाट ने कहा कि यदि इस तरह से फंड में कटौती की गई तो इससे विभागों की योजनाओं में बाधा उत्पन्न होगी।

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

MP Weather Update:MP में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट आज 4 ज़िलों में बहुत तेज वर्षा की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार...

MP Laptop Yojana: एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी 4 जुलाई को CM मोहन यादव देंगे लैपटॉप के ₹25000

MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक...