12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeभोपालइंदौर भावना सिंह हत्याकांड: नेपाल के रास्ते दुबई भागने की फिराक में...

इंदौर भावना सिंह हत्याकांड: नेपाल के रास्ते दुबई भागने की फिराक में थे आरोपी, पुलिस ने दतिया से किया गिरफ्तार

Published on

इंदौर

जिले के महालक्ष्मी नगर में हुए भावना सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों में आशु यादव, मुकुल यादव और उनकी महिला मित्र स्वास्ती राय को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के कसोल में छिपे हुए थे। पुलिस के पहुंचते ही उन्होंने ग्वालियर की तरफ भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्वालियर बायपास से गिरफ्तार कर लिया।

ऑनलाइन सट्टे में लिप्त थे आरोपी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए अवैध रूप से सट्टा चला रहे थे। 21 मार्च को इंदौर के महालक्ष्मी नगर स्थित एक फ्लैट में शराब पार्टी के दौरान मुकुल और भावना के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद मुकुल ने भावना पर गोली चला दी। गंभीर हालत में आरोपियों ने भावना को अस्पताल पहुंचाया और वहां से फरार हो गए। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई।

फ्लैट से बरामद हुए अहम सुराग
पुलिस ने हत्याकांड के बाद महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट की तलाशी ली थी। वहां से 28 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 60 से अधिक बैंक खातों की पासबुक और 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड बरामद हुए। इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, दो मैगजीन और जिंदा कारतूस भी मिले।

नेपाल के रास्ते दुबई भागने की थी प्लानिंग
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के अनुसार, आरोपी इंदौर से भोपाल पहुंचे। फिर ट्रेन से झांसी गए। उसके बाद दिल्ली, कसोल और उत्तराखंड गए। वहां से नेपाल के रास्ते दुबई भागने की योजना बना रहे थे। पुलिस को पहले ही अंदेशा था कि वे विदेश भाग सकते हैं, इसलिए उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। इसी वजह से वे दतिया लौट आए, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

फरारी में दोस्तों ने की थी मदद
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी भोपाल में अपने दोस्त विख्यात पाठक के घर रुके थे। पुलिस ने विख्यात पाठक के अलावा पीयूष अवस्थी और कान्हा गोयल से भी पूछताछ की है। जिस फ्लैट में घटना हुई, उसका रेंट एग्रीमेंट इन्हीं तीनों के नाम पर था। फरारी में मदद करने के आरोप में विख्यात को भी आरोपी बनाया जाएगा।

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...