बांग्लादेश में महाअष्टमी और पुण्य स्नान के लिए जुटे हजारों हिंदू, सेना ने संभाली सुरक्षा की कमान

ढाका:

बांग्लादेश में महाअष्टमी, बसंत पूजा और पुण्यस्नान पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सेना ने कमान संभाली है। बांग्लादेशी सेना की मीडिया विंग ने शनिवार को बताया कि हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी पूजा पंडालों, स्नान घाटों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात किए गए हैं। देश की राजधानी ढाका समेत कई शहरों में हजारों की तादाद में हिंदू श्रद्धालु अपने अनुष्ठानों के लिए जुट रहे हैं और शांतिपूर्वक इनको निपटा रहे हैं।

बांग्लादेश में हिंदुओं के त्यौहारों पर सुरक्षा के लिए सेना की तैनाती इसलिए अहम है क्योंकि देश में हालिया समय में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हुए हैं। बांग्लादेश में बीते साल अगस्त के बाद से धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमलों के लिए मोहम्मद यूनुस सरकार लगातार आलोचना का शिकार हुई है। भारत ने भी बांग्लादेश के सामने इस मुद्दे को उठाया है। इसका असर मोहम्मद यूनुस सरकार पर होता दिख रहा है।

मंदिरों के बाहर सेना तैनात
बांग्लादेश के लंगलबंध में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे देश और विदेश से लाखों तीर्थयात्री पहुंचे हैं। महाअष्टमी पुण्यस्नान दो दिन तक चलेगा। रविवार को हजारों तीर्थयात्री लंगलबंध के 19 घाटों पर स्नान करेंगे। उत्तरी कुरीग्राम जिले के चिलमारी में भी ब्रह्मपुत्र नदी में भी हजारों लोगों स्नान के लिए जुटे हैं। भारत, श्रीलंका और नेपाल से भी तीर्थयात्री बांग्लादेश पहुंचे हैं

बांग्लादेशी सेना के अपने बयान में कहा है कि देशभर में महाअष्टमी, बसंती पूजा और पुण्यस्नान का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सेना के जवान सभी अहम जगहों पर गश्त कर रही है और नजर रख रही है। सेना ट्रैफिक को भी संभाल रही है और चेक पोस्ट के माध्यम से ट्रैफिक को संभालने में मदद कर रही है।सेना के नेतृत्व में पूजा समितियों और पुजारियों के साथ बातचीत करते हुए विश्वास का माहौल बनाने की कोशिश की है।

About bheldn

Check Also

UP: वाराणसी में हुई खौफनाक वारदात, नशा देकर 7 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती से गैंगरेप, 6 गिरफ्तार

वाराणसी , उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. …