पटना,
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार, 15 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की रणनीति को लेकर बैठक होने जा रही. इस दौरान सीट बंटवारे पर चर्चा होगी. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे.
बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन का इतिहास
2015 में ऐतिहासिक साझेदारी: कांग्रेस और आरजे़डी के बीच गठबंधन की बात कोई नया नहीं है. दोनों पार्टियों के बीच दशकों से समय-समय पर गठबंधन होते आया और टूटते रहा है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और आरजेडी के बीच महागठबंधन हुआ, जिसमें उन्हें जीत मिली. बीजेपी को करारी शिकस्त मिली.