इंदौर
मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय से जनसुनवाई में अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर इंदौर कलेक्टर कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जनसुनवाई में पहुंचे एक दिव्यांग युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामले में युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, खजराना थाना क्षेत्र निवासी समीर नामक दिव्यांग युवक पिछले दो साल से पुलिस और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है। युवक का आरोप है कि उसने इन्वेस्टमेंट के नाम पर जावेद हुसैन को 9 लाख रुपए दिए थे, लेकिन न तो उसे कोई प्रॉफिट मिला और न ही उसकी रकम वापस की गई।
समीर का कहना है कि, उसने कई बार शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर उसने कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान आत्महत्या करने की कोशिश की। वहीं समय रहते अधिकारियों ने युवक को बचा लिया। जिससे एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। फिलहाल अब मामले की जांच की जा रही है।