MP: शराबी पोते ने कुकर से हमला कर दादा को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

बैतूल,

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां नशे में धुत एक पोते ने अपने ही दादा की कुकर से हमला कर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात झल्लार थाना क्षेत्र के कोटमी गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय ईश्वर परते शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा. झगड़े के बीच दादा मलकू परते ने विवाद शांत कराने की कोशिश की, तो ईश्वर ने आपा खो दिया. गुस्से में आकर उसने रसोई में रखा प्रेशर कुकर उठाकर अपने दादा के सिर पर दे मारा. कुकर के तेज प्रहार से मलकू परते के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही झल्लार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ईश्वर परते ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बैतूल से बुलाया गया. टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की.

पुलिस ने मलकू परते के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी ईश्वर परते के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामले मे पुलिस ने कही ये बात
बैतूल की एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि यह घटना घरेलू विवाद के चलते हुई. आरोपी ने नशे में अपनी पत्नी से झगड़े के दौरान जब दादा ने बीच-बचाव किया, तो उन्होंने गुस्से में आकर उनके सिर पर कुकर से हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर मौत हो गई. आरोपी पुलिस की हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now