पंजाब किंग्स की हार के बाद ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेंट, श्रेयस अय्यर की बहन ने मुंहतोड़ जवाब दिया

नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली। इस मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। श्रेष्ठा ने इस घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया। पहले पंजाब ने आरसीबी के घर में जाकर जीत हासिल की थी। दो दिन बाद ही पंजाब के घरेलू मैदान पर मुकाबला हुआ तो आरसीबी ने बदला ले लिया।

श्रेष्ठा ने अपनी स्टोरी में क्या लिखा?
श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को लताड़ा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। श्रेष्ठा अय्यर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘यह देखकर सच में निराशा होती है कि लोग सिर्फ सपोर्ट करने के लिए आने पर परिवार को दोषी ठहराने के लिए इतने नीचे गिर जाते हैं। चाहे हम शारीरिक रूप से मौजूद हों या दूर से चीयर कर रहे हों, टीम के लिए हमारा सपोर्ट हमेशा बना रहता है। जो लोग मुझ पर उंगली उठा रहे हैं, उनकी उथली मानसिकता न केवल हास्यास्पद है, बल्कि शर्मनाक भी है। मैं अनगिनत मैचों में वहां रही हूं, भारत के और अन्य के और उनमें से ज्यादातर में जीत मिली। लेकिन मुझे लगता है कि जब आप स्क्रीन के पीछे से ट्रोलिंग करने में व्यस्त हैं, तो तथ्यों से कोई फर्क नहीं पड़ता।’

श्रेष्ठा अय्यर ने आगे लिखा- मैं हमेशा अपने भाई और उसकी टीम का गर्व से और सकारात्मक सोच के साथ समर्थन करती हूं और करती रहूंगी। आपकी बिना वजह की आलोचना मुझे हिला नहीं सकती, बल्कि यह आपकी अज्ञानता को ही दिखाती है। जीत हो या हार, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगी। यही असली सपोर्ट होता है। आज बस उनका दिन नहीं था। लेकिन हार भी खेल का हिस्सा है, यह आप तब समझते अगर आपने कभी सिर्फ ऑनलाइन नफरत फैलाने के अलावा कुछ किया होता। इसलिए अगली बार सोच-समझकर बोलिएगा, खासकर उस इंसान के बारे में जो वो कर रहा है जो आप नहीं कर सकते, हिम्मत करके मैदान में उतरना।

कमाल का खेल दिखा रही पंजाब
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। 8 मैचों में 5 जीत के साथ टीम टेबल में चौथे नंबर पर है। उसके 10 पॉइंट हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला लगातार बोल रहा है। 8 मैचों में उन्होंने 44 की औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 263 रन ठोके हैं। पंजाब ने 26 करोड़ खर्च करके नीलामी में अय्यर को खरीदा था। उनकी कप्तानी में केकेआर ने पिछले साल आईपीएल का खिताब भी जीता था।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now