गौतम गंभीर, पीएम मोदी… शाहिद अफरीदी के 5 बयान, भारत के खिलाफ खूब उगलते हैं आग

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपने खेल से ज्यादा भारत में अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। इस खिलाड़ी ने कई बार कश्मीर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को लेकर बवाल करने वाले बयान दिए हैं। उन्होंने कई मौकों पर ऐसी बातें कहीं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफरीदी के अंदर भारत को लेकर काफी जहर भरा हुआ है। ऐसे ही 5 बयानों की आगे इस रिपोर्ट में हम करेंगे जिनसे शाहिद अफरीदी की पूरी दुनियाभर में काफी आलोचना हुई है।

यासीन मलिक का किया था समर्थन
शाहिद अफरीदी ने एक बार सार्वजनिक रूप से यासीन मलिक का समर्थन करते हुए दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं। अफरीदी ने मलिक की रिहाई की मांग की और संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया था कि वह कश्मीरी नेताओं के खिलाफ अनुचित और अवैध मुकदमों पर ध्यान दे। यासीन मलिक वही आतंकवादी है जिसने 1990 में एक हमले के दौरान भारतीय वायु सेना के 4 कर्मियों की हत्या की थी। भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने बाद में जवाब देते हुए अफरीदी से कहा था कि मलिक ने खुद अदालत में दोष स्वीकार किया है।

भारतीयों पर विवादित बयान
पिछले कुछ सालों में भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर बढ़त हासिल की है। 2011 के विश्व कप में शाहिद अफरीदी की पाकिस्तान की टीम बड़े सेमीफाइनल में भारत से हार गई थी। यह लगातार पांचवां मौका था जब भारत ने विश्व कप के खेल में पाकिस्तान को हराया था। भारत की विश्व कप जीत के कुछ दिन बाद अफरीदी ने भारतीयों और पाकिस्तानियों के दिलों की तुलना की। उन्हें लगा कि भारतीय उनके देशवासियों की तरह बड़े दिल वाले नहीं हैं। 2011 के विश्व कप में पाकिस्तान की टीम के कप्तान रहे अफरीदी ने कहा, ‘मेरी राय में, अगर मुझे सच बताना है, तो उनके (भारतीयों) पास मुसलमानों और पाकिस्तानियों जैसा दिल कभी नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि उनके पास अल्लाह द्वारा दिए गए बड़े और साफ दिल हैं।’

पीएम मोदी पर कही यह बात
शाहिद अफरीदी एक बार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी घटिया बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘जब से मोदी सत्ता में आए हैं, आप उनसे पाकिस्तान के पक्ष में कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते। यह बहुत आसान है। इतिहास अपने आप बोलता है। पहले जब भाजपा सत्ता में थी, तो हमारे पिछले प्रधानमंत्रियों के साथ बहुत अच्छे संबंध थे। मैं सिर्फ मोदी की बात कर रहा हूं। मुझे उनसे कोई भी उम्मीद नहीं है। वे सिर्फ हमें नुकसान पहुंचाएंगे, मुझे नहीं लगता कि वे हमारे पक्ष में कुछ करेंगे।’

गौतम गंभीर पर विवादित बयान
शाहिद अफीरीदी ने एक बार एक टीवी चैनल की चर्चा के दौरान दिग्गज भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को लेकर भी उलटा बयान दिया था। चर्चा के दौरान अफरीदी ने सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ अपने झगड़े पर बात की। दोनों के बीच 2007 में एक वनडे के दौरान हुई झड़प अब कुख्यात हो चुकी है और यह वीडियो आज भी दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच वायरल है। तब से दोनों क्रिकेटरों के बीच एक खराब रिश्ता है। अफरीदी ने शो में कहा, ‘मेरा किसी भारतीय खिलाड़ी से कोई झगड़ा नहीं है। गौतम (गंभीर) और मेरे बीच सोशल मीडिया पर कई बार झगड़ा हुआ है। मैं कहूंगा कि गौतम एक ऐसा किरदार है जिसे भारतीय खिलाड़ी भी पसंद नहीं करते।’

महिलाओं को लेकर ऐसा बयान
शाहिद अफरीदी से एक बार पाकिस्तान महिला क्रिकेट के बारे में उनके विचार पूछे गए। अफरीदी ने अपने जवाब से सभी को चकित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारी महिलाओं के हाथों में जादू है, वे अच्छी खाना बनाती हैं।’ वास्तव में, जब उनसे एक अनुवर्ती प्रश्न पूछा गया, तो उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया। उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद। आपको अपना उत्तर मिल गया’ और हंसकर टाल दिया।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now