नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक बार फिर टाल दिया गया है। यानी अब अगले चुनाव तक जेपी नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए चुनाव को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अभी कुछ देरी होगी। यह जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि अब पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कब होगा।
बता दें कि बीजेपी पहले अगले महीने यानी मई के महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करने वाली थी। लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब इस चुनाव को टालने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्र की सत्ता में होने के कारण बीजेपी फिलहाल अपना पूरा ध्यान पहलगाम हमले पर देना चाह रही है। इसलिए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव थोड़े दिनों बाद कराने पर सहमति बन गई है।