गजब हैं नीतीश कुमार के नालंदा के अधिकारी, जिला परिषद गटक गई 125000 की चाय; कर्ज में दुकानदार

नालंदा

मजदूर दिवस पर मजदूरों के सम्मान की बातें हुईं, लेकिन नालंदा से एक अलग ही खबर आई। बिहारशरीफ में कारू राम नाम के एक चायवाले को पिछले दो साल से उसकी चाय की उधारी का पैसा नहीं मिला है। जिला परिषद कार्यालय में चाय पिलाने वाले कारू राम को लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान मिलना बाकी है।

कई सालों से चाय बेच रहे कारू राम
दरअसल, कारू राम कई सालों से जिला परिषद कार्यालय में चाय बेच रहे हैं। उनके दादा और परदादा भी यहीं चाय बेचते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और अधिकारियों को उधार में चाय पिलाई। लेकिन पिछले दो सालों से उन्हें उनकी चाय का पैसा नहीं मिला है। यह बकाया पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के समय से चला आ रहा है और वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल में भी जमा होता गया।

प्रशासनिक लापरवाही का है मामला
वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने माना कि चायवाले के अलावा और भी कई लोग हैं जिनका भुगतान बाकी है। उन्होंने इस स्थिति के लिए प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का वादा किया है।

कब मिलेगा पैसा, पता नहीं
वहीं, कारू राम अब कर्ज लेकर चाय बना रहे हैं और मुश्किल से अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। चाय दुकानदार कारू राम ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि मैंने विश्वास करके चाय पिलाई, लेकिन अब हाल यह है कि उधार लेकर चाय बना रहा हूं। कब मिलेगा पैसा, ये खुद मुझे नहीं पता।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now