BHEL: अरे मेरे हरिद्वार के रहने वालों! सुनो, आजकल ठगों ने नया तरीका निकाल लिया है लोगों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने का! भेल (BHEL) से एक रिटायर्ड कर्मचारी के साथ ऐसा ही ‘खेल’ खेला गया और उनसे पूरे 25 लाख रुपये ठग लिए गए! ये ‘ऑनलाइन’ ठगी का मामला सुनकर तो होश उड़ गए! तो चलो, जानते हैं ये ‘डिजिटल अरेस्ट’ क्या है और कैसे इन ठगों ने इस बेचारे बुज़ुर्ग को अपना शिकार बनाया, एकदम देसी अंदाज़ में!
क्या है ये ‘डिजिटल अरेस्ट’ का नया फंडा?
देखो भाई, ये ‘डिजिटल अरेस्ट’ कोई असली गिरफ्तारी नहीं होती। ये ठग लोगों को फ़ोन करते हैं और खुद को पुलिस या किसी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताते हैं। वो लोगों को डराते हैं कि उनके खिलाफ कोई साइबर क्राइम (cyber crime) या मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) का मामला दर्ज है और उन्हें ‘डिजिटली अरेस्ट’ कर लिया गया है। इसका मतलब है कि उन्हें घर से बाहर निकलने या किसी से बात करने की इजाजत नहीं है, और उन्हें ऑनलाइन ही उनके कहे अनुसार सब कुछ करना होगा।
कैसे ठगे गए भेल के रिटायर्ड कर्मचारी?
भेल से रिटायर हुए इस बुज़ुर्ग को भी ऐसे ही एक ठग का फ़ोन आया। उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनके बैंक खाते में कुछ गड़बड़ी पाई गई है और उनका नाम किसी गलत काम में आ रहा है। ठग ने उन्हें डराया कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डर के मारे बुज़ुर्ग उस ठग के जाल में फंस गए। ठग ने उन्हें अलग-अलग बहाने बनाकर कई बार में पैसे ट्रांसफर (transfer) करने को कहा। कभी कहा कि अकाउंट सील (seal) हो जाएगा, कभी कहा कि जांच के लिए पैसे जमा करने होंगे। इस तरह धीरे-धीरे करके उस ठग ने बुज़ुर्ग से पूरे 25 लाख रुपये ठग लिए!
जब बुज़ुर्ग को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस इन ‘ऑनलाइन’ ठगों को पकड़ने में लगी है।
तुम कैसे बच सकते हो इन ‘डिजिटल’ ठगों से?
देखो भाई, ऐसे ठगों से बचने के लिए थोड़ी सावधानी बरतनी ज़रूरी है:
- कभी भी अनजान कॉल पर भरोसा मत करो: अगर कोई अनजान व्यक्ति खुद को पुलिस या सरकारी अधिकारी बताकर तुमसे पैसे मांगे या तुम्हारी निजी जानकारी पूछे, तो बिल्कुल भी भरोसा मत करो।
- अपनी निजी जानकारी किसी को मत दो: अपना बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम पिन (ATM pin), ओटीपी (OTP) या कोई भी ज़रूरी जानकारी फ़ोन पर किसी को मत बताओ।
- तुरंत पैसे ट्रांसफर मत करो: अगर कोई तुम्हें डरा-धमका कर तुरंत पैसे ट्रांसफर करने को कहे, तो बिल्कुल भी मत करो। ऐसे मामलों में हमेशा अपने परिवार या भरोसेमंद लोगों से सलाह लो।
- पुलिस से संपर्क करो: अगर तुम्हें ऐसा कोई संदेहास्पद कॉल आता है, तो तुरंत अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दो।
ये ‘डिजिटल’ ठग आजकल बहुत एक्टिव (active) हैं, इसलिए सबको सावधान रहने की ज़रूरत है! अपनी मेहनत की कमाई को इन धोखेबाजों से बचाकर रखो!