6 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeभोपालबड़वानी में महसूस हुए भूकंप के झटके, घर में बर्तन गिरे, कहीं...

बड़वानी में महसूस हुए भूकंप के झटके, घर में बर्तन गिरे, कहीं हिला पंखा, बाहर भागे लोग

Published on

बड़वानी

मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर में रविवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अचानक आए भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया। लोगों ने अपने घरों में रखे बर्तन, फर्नीचर और पंखों को हिलते देखा। डर के मारे लोग सड़कों पर आ गए। प्रशासनिक अमले ने भूकंप का एपीसेंटर इंदौर से 164 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में बताया है।

शहर निवासी अजय कानूनगो ने बताया कि रविवार शाम करीब 5.10 बजे के आसपास घर में पत्नी अकेली थी। वह शांत वातावरण में कपड़ों पर प्रेस कर रही थी। इस दौरान अचानक घर में रखा मटका कंपन करने लगा। वहीं, पास में ही उनके भाई अवधेश कानूनगो के मकान में बर्तन गिरने लगे।

घरों से बाहर निकले लोग
हल्का कंपन महसूस करने बाद वे लोग तत्काल घर से बाहर निकले। उनके अनुसार आसपास कुछ और लोगों ने कंपन महसूस किया। इसी तरह शहर के व्यवसायी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि वे अपने ऑफिस में बैठे थे। वे काफी शांत जगह बैठे थे। तभी अचानक कमरे में भूकंप जैसी हलचल हुई और छत पंखा भी हिलने लगा।

भूकंप केंद्र ने की पुष्टि
जिला मुख्यालय पर संचालित भूकंप केंद्र में लगी सिस्मोमीटर मशीन में यह कंपन 2.8 रिक्टर स्केल का दर्ज हुआ है। शहर में स्थापित भूकंप केंद्र के ऑपरेटर हुकुम कुमार ने बताया कि केंद्र पर एमईक्यू (माइक्रोअर्थक्विक) मशीन संचालित होती है, जो 24 घंटे सुचारू रुप से चलती है। प्रतिदिन सुबह 8-9 बजे डेली रिपोर्ट नर्मदा नगर (पुनासा, खंडवा) सेंटर से जारी होती है। रविवार शाम बड़वानी क्षेत्र में हलचल दर्ज की गई है। एमईक्यू मशीन में इसकी तीव्रता 2.8 रिक्टर स्केल दर्ज हुई है। केंद्र पर लगी मशीन में 40 से 50 किमी क्षेत्र में जमीनी हलचल की तीव्रता दर्ज होती है।

बड़वानी की प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने बताया कि अधिकृत तौर पर प्रशासन को इसकी सूचना नहीं मिली है लेकिन अलीराजपुर में 5 बजकर 10 मिनट और 7 सेकंड पर 3.5 तीव्रता का भूकंप जरूर रिकॉर्ड हुआ है। इसका अभिकेंद्र इंदौर से 164 किमी दूर वेस्ट साउथ वेस्ट अलीराजपुर में 22.07 डिग्री अक्षांश और 74.42 डिग्री देशांतर पर धरती से 10 किलोमीटर गहराई पर है। उन्होंने कहा वे इसकी और जानकारी पता कर रही है।

Latest articles

भेल में एससी—एसटी उद्यमिता को बढ़ावा देने वेंडर डेवलपमेंट सेशन आयोजित

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी)...

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...

More like this

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...