झॉंसी
बीएचईएल झॉंसी के सभागार में “प्रबंधन कर्मचारी संवाद” का आयोजन किया गया जिसमें बीएचईएल झॉंसी के इकाई प्रमुख श्री रिज़वान फैज़ल सिद्दीकी ने सम्बोधित करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के कार्य निष्पादन सम्बंधित आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की झॉंसी इकाई ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अपने करपूर्व लाभ में दोगुनी वृद्धि की एवं रु.1150 करोड़ का वार्षिक टर्नओवर किया जो कि पिछले 12 वर्षों में सर्वाधिक है । इसके साथ ही विगत वित्त वर्ष में रु. 1650 करोड़ के कार्यादेश प्राप्त किये, फलस्वरूप वर्तमान में झांसी इकाई की कुल ऑर्डर बुक रु.6900 करोड़ की हो गई है । मा. इकाई प्रमुख ने इन उपलब्धियों के लिए सभी को वधाई दी एवं धन्यवाद दिया और कहा कि ये उप्लब्धियां बीएचईएल के प्रबंध कौशल एवं कर्मचारियों की लगनशीलता की द्योतक हैं । इसी के फलस्वरूप बीएचईएल की झॉंसी इकाई को सी आई आई एक्ज़िम बैंक पुरस्कार प्राप्त हुआ हैं ।