16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeखेल235 रन बनाकर भी हांफ गई लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात के खिलाफ जैसे-तैसे...

235 रन बनाकर भी हांफ गई लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात के खिलाफ जैसे-तैसे बची इज्जत

Published on

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। इस सीजन में लखनऊ की 13 मैचों से छठी जीत थी। हालांकि, इस जीत का लखनऊ को कोई खास फायदा नहीं होगा। लखनऊ और गुजरात के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने मिचेल मार्श की तूफानी शतक और निकोलस पूरन की फिफ्टी से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई। इस तरह गुजरात की टीम को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बावजूद गुजरात ने अपने घर में लखनऊ की हालत खराब कर दी।

235 रन को बचाने में लखनऊ की हालत हो गई खराब
टॉस हारकर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने धमाकेदार शुरुआत की। शानदार फॉर्म में चल रहे सुदर्शन का बल्ला इस मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया और वह 16 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल ने 35 रनों की पारी खेलकर लखनऊ के खेमे को दहशत में ला दिया था। शुभमन को पारी में अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।

शुभमन के बाद जोस बटलर भी शानदार लय में दिखे। ऐसा लगा कि बटलर अपनी तेज तर्रार बैटिंग से मैच को निकाल ले जाएंगे, लेकिन आकाश सिंह के खिलाफ वह 33 रन बनाकर बोल्ड हो गए। टॉप ऑर्डर के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शेफरन रदरफोर्ड और शाहरुख ने गुजरात के लिए मैच में रोमांच भर दिया। दोनों ने मिलकर एक समय लखनऊ को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन लखनऊ के लिए विलियम ओरुर्रक ने पूरी बाजी को पलट दी।

रदरफोर्ड और शाहरुख भी नहीं दिला पाए जीत
लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में रदरफोर्ड और शाहरुख खान ने कमाल की बैटिंग की। टीम के लिए शाहरुख खान ने 29 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा रदरफोर्ड ने 22 गेंद में 38 रनों का पारी खेली। इन दोनों के आउट होते ही गुजरात की पारी पूरी तरह से बिखर गई और मैच लखनऊ की झोली में चला गया।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो लखनऊ की तरफ से विलियम ओरुर्रक ने अपना कमाल दिखाया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आवेश खान और आयुष बडोनी ने 2-2 विकेट लिए जबकि आकाश सिंह और शाहबाज अहमद के खाते में एक-एक विकेट आया।

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट? गौतम गंभीर के बयान से बढ़ा सस्पेंस

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले, टीम इंडिया...

SummerSlam Main Event Leaked:WWE SummerSlam 2025: इतिहास में पहली बार दो रातों का शो, मेन इवेंट हुए लीक

WWE SummerSlam 2025 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. WWE के इतिहास में...

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच पर सस्पेंस अज़हर ने दिया बड़ा बयान

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट 9...