28.7 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यपरशुराम ने 21 बार आंतकवादियों को मारा… एक और बीजेपी के दिग्गज...

परशुराम ने 21 बार आंतकवादियों को मारा… एक और बीजेपी के दिग्गज नेता के बिगड़े बोल, क्षत्रियों पर दिया विवादित बयान

Published on

चंडीगढ़:

हरियाणा बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री पंडित रामबिलास शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। शर्मा ने अब अब रामबिलास शर्मा ने क्षत्रियों को ‘आतंकवादी’ बताया है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। शर्मा ने पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने एक विवादित बयान दिया था, जिसका जबरदस्त विरोध हुआ था। जांगड़ा ने कहा था कि उन्होंने कहा कि महिलाओं को आतंकियों का मुकाबला करना चाहिए था, लेकिन उनके अंदर वीरांगना का भाव नहीं था। उनके अनुसार, अगर महिलाएं मुकाबला करतीं तो कम लोग मरते। जांगड़ा ने महिलाओं से अहिल्याबाई होल्कर और झांसी की रानी जैसी वीरता दिखाने की बात कही। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने यह बयान भिवानी में दिया। वह रोहतक में 30 मई को आयोजित होने वाली भगवान परशुराम जयंती की तैयारियों के लिए वहां पहुंचे थे।

क्या बोले रामबिलास शर्मा?
रामबिलास शर्मा ने भगवान परशुराम की महत्ता पर बात करते हुए कहा है कि परशुराम ने पौराणिक कथाओं के अनुसार 21 बार क्षत्रियों का खात्मा किया था।उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का फरसा आज के समय में परमाणु बम के समान शक्तिशाली माना जाता है। उनके इस बयान ने क्षत्रिय समुदाय में नाराजदी पैदा कर दी है। शर्मा ने रामबिलास शर्मा ने इनके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा है। उन्होंने राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहा और बोला कि सोनिया गांधी राहुल को ट्यूशन लगवाती हैं लेकिन राहुल हर बार फेल हो जाता है।

जांगड़ा ने क्या कहा था?
रामचंद्र जांगड़ा से जब पहलगाम हमले को लेकर सवाल किया गया कि क्या महिलाओं को आतंकियों से लड़ना चाहिए था? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल लड़ना चाहिए था। अगर महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाय लड़ जातीं तो आतंकी भी मारे जाते और पर्यटकों की मौत कम होती। जांगड़ा ने कहा कि इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना शुरू की है। अगर वहां पहुंचा हर पर्यटक अग्निवीर होता तो वहीं, आतंकियों को घेर लेते और कोई आतंकी लौटकर नहीं जाता।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...