28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेश : गोमांस की तस्करी के शक में 4 लोगों की...

उत्तर प्रदेश : गोमांस की तस्करी के शक में 4 लोगों की बेरहमी से पिटाई, 2 की हालत नाजुक, 37 के खिलाफ केस दर्ज

Published on

अलीगढ़

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले में भीड़ की हिंसा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रतिबंधित गोमांस की तस्करी के शक में शनिवार को एक वाहन को घेरकर उसमें आग लगा दी गई. उसमें सवार चार लोगों की बेरहमी से पिटाई की गई. इस हमले में दो पीड़ितों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने 25 हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस हमले के वीडियो के स्क्रीनशॉट सार्वजनिक कर स्थानीय लोगों से हमलावरों की पहचान में मदद मांगी है.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के पनेट्टी गांव के पास हुई. चार लोग एक वाहन में सवार होकर जा रहे थे. तभी एक समूह से जुड़े कुछ लोगों ने वाहन को रोक लिया. भीड़ ने मवेशी मांस की तस्करी का आरोप लगाते हुए वाहन को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद चारों लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. समय रहते हालात को काबू किया और पीड़ितों को भीड़ से बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया.

पीड़ितों की पहचान अकील (35), नदीम (32), अकील (43) और अरबाज (38) के रूप में हुई है. चारों को गंभीर अवस्था में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, इनमें से दो के सिर में अंदरूनी चोटें हैं. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. सर्कल ऑफिसर सर्जना सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वीडियो फुटेज और तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने बताया कि जब्त किए गए मांस के नमूने को मथुरा स्थित राज्य प्रयोगशाला भेजा गया है. इससे यह स्पष्ट हो सके कि मांस प्रतिबंधित मवेशी का था या नहीं. इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की है. इस हमले की कड़ी निंदा की है. विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में भीड़तंत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पीड़ितों में से एक के परिजन ने हरदुआगंज थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें 12 नामजद और 25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपियों का संबंध दक्षिणपंथी संगठनों से बताया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने चार घायलों के खिलाफ भी FIR दर्ज की है. इसमें उन पर भी भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि क्या वीडियो और स्क्रीनशॉट जारी कर देने भर से आरोपियों को पकड़ पाना संभव होगा?

Latest articles

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...