28.7 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यहिमंता के गोगोई पर ISI एजेंट अटैक के पलटवार में कांग्रेस ने...

हिमंता के गोगोई पर ISI एजेंट अटैक के पलटवार में कांग्रेस ने एस जयशंकर को लेकर बोला बड़ा हमला

Published on

गुवाहाटी

असम में ठीक एक 11 महीने में बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में सियासी माहौल गरमाने लगा है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई पर लगातार हमलावर हैं। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट हैं। कांग्रेस ने सरमा के बयान पर पलटवार करते हुए इस बीच में रविवार को विदेश मंत्री एस जशंकर को खींच लिया। कांग्रेस ने दावा किया कि अगर गौरव गोगोई पार्टी के सीएम कैंडिडेट बन गए तो सत्तारूढ़ सरकार 2026 का राज्य विधानसभा चुनाव निर्णायक रूप से हार जाएगी।

बोरा ने सरमा पर किया पलटवार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा ने कहा कि गोगोई की लोकप्रियता से शर्मा डरे हुए हैं। बोरा ने कहा कि गोगोई ने संसद के बाहर और अंदर अपनी विशेषज्ञता साबित की है जिसके कारण उन्हें लोकसभा में पार्टी के उपनेता के रूप में नामित किया गया है। बोरा ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा को यकीन है कि अगर कांग्रेस गौरव गोगोई को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती है तो वह (शर्मा) चुनाव हार जाएंगे। शर्मा ने पहले ही गोगोई को अपना प्रतिद्वंद्वी मान लिया है क्योंकि पूरे राज्य में उनकी (गोगोई) की स्वीकार्यता है।’

बोरा बोले-इसमें दिक्कत क्या?
बोरा ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री 2026 के लिए अपना रास्ता साफ करने के लिए गोगोई को आईएसआई एजेंट के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा है क्योंकि उन्होंने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है।पूर्व सांसद ने कहा कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ में काम करती हैं, जिसका नेटवर्क पाकिस्तान के साथ-साथ अन्य देशों में भी है। बोरा ने कहा कि वह पाकिस्तान गई होंगी या उन्हें अपने काम के लिए वेतन मिला होगा, इसमें क्या समस्या है? कई पाकिस्तानी लोग भारत में कानूनी रूप से काम कर रहे हैं। बोरा ने पूछा कि हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर की पत्नी एक जापानी नागरिक हैं और उनका दूसरा बच्चा ब्रिटिश नागरिक है। क्या इसका मतलब यह है कि हमें जयशंकर की देशभक्ति पर संदेह करना चाहिए?

पत्नी के जरिए बोला था हमला?
कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के छोटे बेटे और भाई का भी उदाहरण दिया, जिनके पेशेवर करियर में पाकिस्तान से संबंध रहे हैं। भाजपा के अलावा असम के मुख्यमंत्री शर्मा लोकसभा सदस्य गोगोई पर उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों को लेकर हमलावर रहे है। शर्मा ने दावा किया था कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की थी। शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि गोगोई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के आमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया था और वहां प्रशिक्षण भी लिया था। कांग्रेस असम में 2016 से सत्ता में नहीं है। बीजेपी दो बार लगातार जीत हासिल कर चुकी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...