18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यबिहार में कानून व्यवस्था बेलगाम : थार से जा रहे RJD नेता...

बिहार में कानून व्यवस्था बेलगाम : थार से जा रहे RJD नेता को घेर कर अंधाधुंध फायरिंग, बक्सर में लगातार तीसरे दिन मर्डर

Published on

बक्सर

बिहार के बक्सर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार को तीसरे दिन भी अपराधियों का तांडव देखने को मिला। चौसा थर्मल पावर प्लांट के गेट के पास हमलावरों ने युवा राजद नेता अर्जुन यादव को ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। हमले में उन्हें कई गोलियां लगी, जिनमें एक सिर के पास भी लग गई। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि, उनको बचाया नहीं जा सका।

बक्सर में आरजेडी नेता की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन यादव पहले छात्र राजनीति से जुड़े हुए थे और चौसा थर्मल पावर प्लांट के कारण प्रभावित किसानों की ओर से लगातार आवाज उठा रहे थे। सोमवार की दोपहर वे अपनी थार गाड़ी से थर्मल प्लांट के गेट पर पहुंचे थे। उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी और गोलियों की बौछार करते हुए मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. सरस्वती चंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक की स्थिति बेहद नाजुक थी, इसलिए उन्हें रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धीरज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और फिर घटनास्थल का जायजा लेने रवाना हो गए। पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए। थार गाड़ी को सील कर दिया गया। एफएसएल टीम को बुलाकर फॉरेंसिक जांच कराई गई। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे।

लगातार तीन दिन बक्सर में हत्या
बक्सर जिले में ये लगातार तीसरी बड़ी आपराधिक घटना है। शनिवार को राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें दो लोग अब भी वाराणसी में भर्ती हैं। रविवार को वासुदेवा थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। और अब सोमवार को युवा राजद नेता को गोली मारने की घटना ने जिले में दहशत का माहौल और गहरा दिया है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता में भय का माहौल है और पुलिसिया कार्रवाई पर लोगों का भरोसा कमजोर होता नजर आ रहा है।

सासंद सुधाकर सिंह ने जताया दुख
वहीं, बक्सर के आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने अर्जुन यादव की हत्या पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘बक्सर जिला राष्ट्रीय जनता दल के मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव जी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई नृशंस हत्या अत्यंत ही दुःखद और पीड़ादायक है। यह घटना न केवल पार्टी के लिए, बल्कि मेरे लिए भी लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। इस दुःखद घड़ी में हम उनके शोकाकुल परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।’

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...