16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeभोपालसिंधिया जी के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो उसकी जुबान काट...

सिंधिया जी के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे… बीजेपी विधायक ने अधिकारी को चेता दिया

Published on

अशोकनगर

एमपी के अशोकनगर जिले में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। यह विवाद जिला पंचायत CEO राजेश जैन द्वारा पंचायत सचिवों की बैठक में गाली-गलौज करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से शुरू हुआ। आरोप है कि CEO ने सांसद और विधायक के लोगों के लिए अपमानजनक बातें कही। चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि अगर किसी ने जनप्रतिनिधियों और सांसद सिंधिया के बारे में कुछ भी गलत कहा तो वे उसकी जुबान काट लेंगे।

पंचायत सचिवों ने की शिकायत
इस घटना के बाद पंचायत सचिवों ने CEO के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत दी, लेकिन मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। अब विधायक ने CEO के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

एक दिन पहले हुई थी बैठक
दरअसल, अशोकनगर जिले में कुछ दिन पहले पंचायत सचिवों की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में जिला पंचायत CEO राजेश जैन ने कथित तौर पर मोबाइल पर लाउडस्पीकर चालू करके गाली-गलौज की। आरोप है कि उन्होंने सांसद और विधायक के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और जूते मारने तक की बात कही। इस घटना से पंचायत सचिव नाराज हो गए और उन्होंने CEO के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की।

CEO के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हालांकि, ऐसा लग रहा था कि मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने CEO के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।विधायक रघुवंशी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि CEO ने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी जन प्रतिनिधि हो, विधायक हो या सांसद, किसी को भी अपमानित नहीं किया जाना चाहिए।

जुबान काट लेंगे
विधायक ने आगे कहा कि हमारे सांसद के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता, माननीय सिंधिया जी के मामले में कोई भी कुछ बोलेगा तो जुबान काट लेंगे… किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं।विधायक रघुवंशी ने सिंधिया को क्षेत्र के लिए सौभाग्य बताया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...