16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
HomeभोपालMP : चेकिंग के दौरान रोके शख्स की तलाशी में निकले अवैध...

MP : चेकिंग के दौरान रोके शख्स की तलाशी में निकले अवैध हथियार, नाम पूछते ही हो गया बड़ा खुलासा

Published on

खरगोन:

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने अवैध रूप से हथियारों की तस्करी के दो मामलों में उत्तर प्रदेश के बर्खास्तशुदा पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मी अपने रिश्तेदार के साथ हथियार खरीद कर लौट रहा था।

खरगोन एसपी ने दी जानकारी
खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि गोगावा और भीकनगांव थाना पुलिस ने दो कार्रवाइयां की हैं। अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त और तस्करी को लेकर की गई कार्रवाइयों में छह आरोपियों को 11 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

हथियार खरीद कर लौट रहा था बर्खास्त पुलिसकर्मी
उन्होंने बताया कि गोगावा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। ग्राम सिगनूर से अवैध हथियार खरीद कर लौट रहे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बखोपुर निवासी शकील मोहम्मद और रवि बाबू खान उर्फ नन्नू को हिरासत में लिया। उनकी तलाशी लिए जाने पर आठ देशी पिस्टल और तीन मैगजीन मिली।

यूपी में भी दर्ज हैं अपराध
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शकील उत्तर प्रदेश पुलिस से बर्खास्त शुदा व्यक्ति है और उसके विरुद्ध वहां अपराध भी दर्ज है। उन्होंने बताया कि शकील दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के मामले में आरोपी है और इसकी अभिरक्षा से एक बड़ा अपराधी फरार हो गया था। इस मामले में विभागीय जांच के बाद इसे बर्खास्त कर दिया गया था। वह फिर से नौकरी में आया लेकिन फिर किसी मामले में जांच होने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रवि बाबू खान उसका रिश्तेदार है और उसके विरुद्ध भी प्रयागराज क्षेत्र में 4 अपराध दर्ज है।

दो अन्य व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
एक अन्य कार्रवाई में भीकनगांव पुलिस ने ग्राम सिगनूर से हथियार खरीद कर कार से लौट रहे दो व्यक्तियों को रोका और उनके पास से तीन देशी पिस्तौल बरामद की गई। उनकी शिनाख्त इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के शाहबाज देहलवी और ग्वालियर के समर्थ गुर्जर के रूप में हुई।

निशानदेही पर बरामद किए उपकरण
दोनों के बताए जाने पर पुलिस ने संदीप चावला निवासी सिगनूर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी पिस्तौल बनाने के उपकरण जप्त किये। संदीप अवैध हथियारों को बनाने के अलावा उन्हें दूसरे सिकलीगरों से खरीद कर सप्लाई भी करता है। संदीप ने बताया कि वह पिस्तौल बनाने के लिए सामान बमनाला के हार्डवेयर सामान के विक्रेता इस्माइल खान से खरीदता है। इस पर पुलिस ने इस्माइल खान को भी गिरफ्तार किया है।

न्यायालय में पेश होंगे सभी आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाहबाज देहलवी के विरुद्ध इंदौर के चार थाना क्षेत्र में चार और एसटीएफ भोपाल में एक प्रकरण दर्ज है, जबकि समर्थ गुर्जर के विरुद्ध ग्वालियर में दो अपराध दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उनका दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...