28.7 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराजनीति'काश!.. पीएम मोदी आपको विदेश मंत्री बना दें..': शशि थरूर के लिए...

‘काश!.. पीएम मोदी आपको विदेश मंत्री बना दें..’: शशि थरूर के लिए कांग्रेस में क्यों उठने लगी ऐसी आवाज

Published on

नई दिल्ली

कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है। ऐसा लग रहा है कि पार्टी के अंदर भयंकर विवाद चल रहा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने पार्टी सांसद शशि थरूर पर बहुत जोरदार हमला किया है। उदित राज ने थरूर को ‘बीजेपी का सुपर प्रवक्ता’ तक कह डाला है। दरअसल, शशि थरूर ने पनामा में एक भाषण दिया था। उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल में कई दलों के लोग शामिल हैं। थरूर ने भारत के आतंकवाद से निपटने के तरीके पर बात की। उन्होंने 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र किया। थरूर ने कहा कि इन ऑपरेशनों से पता चलता है कि भारत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने को भी तैयार है। उदित राज को उनकी यही बात खटक गई है।

शशि थरूर ने की देश के न्यू नॉर्मल पर बात
शशि थरूर ने अपने भाषण में कहा, ‘हाल के वर्षों में जो बदलाव आया है, वह यह है कि आतंकवादियों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी; इस पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। जब, पहली बार, भारत ने भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा को पार किया, एक आतंकी अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए, एक लॉन्च पैड – सितंबर 2015 में उरी हमला। यह पहले से ही कुछ ऐसा था जो हमने पहले नहीं किया था। यहां तक कि कारगिल युद्ध के दौरान भी, हमने नियंत्रण रेखा पार नहीं की थी; उरी में, हमने किया, और फिर जनवरी 2019 में पुलवामा में हमला हुआ। इस बार, हमने न केवल नियंत्रण रेखा को पार किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा को भी पार किया, और हमने बालाकोट में आतंकवादी मुख्यालय पर हमला किया। इस बार, हम उन दोनों से आगे निकल गए हैं। हमने न केवल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया है, हमने पाकिस्तान के पंजाबी हृदयस्थल में आतंकी ठिकानों, प्रशिक्षण केंद्रों और नौ स्थानों पर आतंकी मुख्यालयों पर हमला किया है।’

शशि थरूर की बातें उदित राज को परेशान कर गईं
उदित राज को थरूर की ये बातें बिल्कुल पसंद नहीं आई हैं। उन्हें लग रहा है कि थरूर ने कांग्रेस के पुराने कामों को कम करके दिखाया। उदित राज ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘आप कांग्रेस के सुनहरे इतिहास को कैसे नीचा दिखा सकते हैं, यह कहकर कि पीएम मोदी से पहले, भारत ने कभी LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की?’ उन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों के उदाहरण देकर अपने दावे किए। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान भी सर्जिकल स्ट्राइक होने का दावा किया। उनका कहना है कि थरूर जो कह रहे हैं, वो गलत है।

‘काश!.. पीएम मोदी आपको विदेश मंत्री बना दें..’
उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘माय डियर शशि थरूर। काश! मैं पीएम मोदी को मना पाता कि आपको बीजेपी का सुपर प्रवक्ता बना देते, यहां तक कि आपके भारत आने से पहले विदेश मंत्री ही बना देते।…..जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया है, उसके प्रति आप इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं? ‘

थरूर के लिए कांग्रेस में क्यों उठ रही ऐसी आवाज
बता दें कि शशि थरूर इस समय एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं, जो पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए दुनिया के कई देशों के दौरे पर गया हुआ है। थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कई दलों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंपा है। अभी तक उनके जितने भी बयान आए हैं, उससे लग रहा है कि उनका प्रतिनिधिमंडल अपने मिशन में पूरी तरह से सफल हो रहा है। ये दल अमेरिका, गुयाना और पनामा जैसे देशों की यात्रा पर गया है। हालांकि, खुद कांग्रेस पार्टी को ही ऐसे प्रतिनिधिमंडल में थरूर को भेजने पर आपत्ति की थी। मतलब, थरूर अपनी मर्जी से इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। और उनके बयानों पर उनकी ही पार्टी के नेता सवाल उठा रहे हैं। इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...