30.8 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeभोपाललक्ष्मण सिंह के खिलाफ एक्शन! पहलगाम हमले को लेकर की थी विवादित...

लक्ष्मण सिंह के खिलाफ एक्शन! पहलगाम हमले को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

Published on

भोपाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह पर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पार्टी की अनुशासन समिति ने लक्ष्मण सिंह के हालिया विवादित बयानों को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करने का मन बना लिया है. लक्ष्मण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब पार्टी को संतोषजनक नहीं लगा.

लक्ष्मण सिंह ने 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक शोक सभा के दौरान पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा था. गुना की सभा में उन्होंने राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला और रॉबर्ट वाड्रा विवादित टिप्पणी पर की थी.इस बयान को लेकर पार्टी में नाराजगी फैल गई. लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह “आतंकवादियों के साथ मिलीभगत” कर सकते हैं.

नौ मई को पार्टी ने भेजा था कारण बताओ नोटिस
इन बयानों के बाद कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के अध्यक्ष सांसद तारिक अनवर की ओर से 9 मई को लक्ष्मण सिंह को नोटिस भेजा गया. नोटिस में उनसे 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया था.

नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और एआईसीसी महासचिव हरीश चौधरी की ओर से लक्ष्मण सिंह के बार-बार सार्वजनिक रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी को लेकर शिकायत मिली है. पार्टी का कहना है कि इन बयानों से कांग्रेस की छवि और गरिमा को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

लक्ष्मण सिंह के जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं
लक्ष्मण सिंह ने समय रहते पार्टी को अपना जवाब भेजा, लेकिन अनुशासन समिति को उनका जवाब असंतोषजनक लगा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, समिति अब उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करने की तैयारी कर रही है. इसमें पार्टी से निष्कासन भी शामिल हो सकता है.

गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह पहले भाजपा में भी रह चुके हैं और फिर कांग्रेस में लौटे थे. वर्तमान में वह कांग्रेस के सदस्य हैं लेकिन पार्टी में उनके बयानों को लगातार असहजता और असंतोष का कारण माना जा रहा है.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...