15 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeराज्यभजनलाल शर्मा को क्यों बनाया गया सीएम? महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में जेपी...

भजनलाल शर्मा को क्यों बनाया गया सीएम? महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में जेपी नड्डा ने बताई वजह

Published on

जयपुर:

जयपुर में आयोजित देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित सशक्तिकरण सम्मेलन में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों को भी सराहा। जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, जिनसे कभी अहिल्याबाई होल्कर को भी दो-चार होना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘अहिल्याबाई जैसी ही कठिनाइयाँ आज पीएम मोदी के सामने हैं, और वे उन्हें दूर करने में जुटे हैं।’

भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के पीछे की वजह बताई
जेपी नड्डा ने यह भी स्पष्ट किया कि भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया। उन्होंने कहा, ‘भजनलाल शर्मा पीएम मोदी के विजन को जनता तक पहुंचाने में पूरी निष्ठा से लगे हैं। वे विचारधारा के सच्चे सिपाही हैं, इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।’

‘2014 के बाद देश की किस्मत बदली है’
जेपी नड्डा ने 2014 के बाद देश में आए बदलावों पर जोर देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति का तरीका ही बदल दिया है। उन्होंने ‘पॉलिटिक्स ऑफ अकाउंटेबिलिटी एंड रिस्पांसिबिलिटी’ की बात करते हुए बताया कि अब शासन में जवाबदेही और जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी जा रही है।

स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव
नड्डा ने मोदी सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि आज की सरकार सिर्फ बीमारियों का इलाज नहीं करती, बल्कि बीमारियों को होने से पहले ही रोकने का प्रयास करती है। उन्होंने बताया कि 30 साल की उम्र में ही स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था शुरू की गई है। अब तक 29 करोड़ लोगों की ओरल कैंसर और 35 करोड़ लोगों की डायबिटीज की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 2.58 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित पाए गए।

स्वास्थ्य ढांचे को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 16 नए एम्स (AIIMS) और 23 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। उन्होंने कहा, ‘पहले सरकारें डिग्री कॉलेज खोलने में भी हिचकिचाती थीं, लेकिन आज मेडिकल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक 63 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

‘अहिल्याबाई को इतिहास में दबाया गया, अब बीजेपी उन्हें सामने ला रही है’
जेपी नड्डा ने सवाल उठाया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर को इतने वर्षों तक इतिहास में उचित स्थान क्यों नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब उनके योगदान को महिलाओं और आम जनता के सामने ला रही है। “जिन्होंने अहिल्याबाई को दबाया, आज जनता ने उन्हें ही इतिहास के हाशिये पर पहुंचा दिया है।”

Latest articles

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

एमएसएमई जागरूकता एवं वित्तीय क्षमता कार्यशाला का आयोजन— गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से कार्यक्रम

भेल भोपाल।गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एक फिनटेक प्लेटफ़ॉर्म के सहयोग से जो एमएसएमई व्यापार...

कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने “पैरामीट्रिक मॉडलिंग का समापन समारोह

भेल भोपाल।कॉर्पोरेट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सीआईएसटी ऑडिटोरियम में आयोजित एक समापन समारोह...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...