30.8 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराज्यनीतीश विरोध ने बनाई पीके और पप्पू की जोड़ी, एंटी इनकम्बेंसी के...

नीतीश विरोध ने बनाई पीके और पप्पू की जोड़ी, एंटी इनकम्बेंसी के रथ पर NDA सरकार की बलि लेना चाहते हैं प्रशांत किशोर?

Published on

पटना

सत्ता पलट कर सत्ता पर जनसुराज को काबिज कराने वाले जनसुराज के नायक प्रशांत किशोर की भूमिका अब बदल गई है। इस नई भूमिका का चेहरा या तो भविष्यवक्ता का लगता है या फिर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धुर विरोधी का। लगभग दो साल के कालखंड में बड़ा बदलाव यह दिख रहा है कि अब प्रशांत किशोर को लगता है कि जनसुराज में फिलवक्त सत्ता पलटने का दम खम नहीं है। पर इतना विश्वास है कि अब बतौर मुख्यमंत्री सत्ता मेंनीतीश कुमार नहीं रहेंगे। पहले जानते हैं कि प्रशांत किशोर कहते क्या है और क्यों ऐसा कह रहे हैं?

एंटी इनकम्बेंसी डुबो देगी नीतीश की लुटिया
जनसुराज के नायक प्रशांत किशोर ने एक मीडिया को साक्षात्कार देने के क्रम में कहा कि राज्य में बदलाव तो तय है लेकिन वह जनसुराज ही होगा इसकी गारंटी नहीं है। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में सत्ता का बदलना तय है। नीतीश कुमार नवंबर के बाद मुख्यमंत्री इसलिए नहीं रहेंगे कि बिहार में बदलाव के लिए 60 फीसदी से ज्यादा जनता तैयार बैठी हुई है। बिहार में लोगों को इतनी परेशानी है कि इसके बाद एंटी इनकम्बेंसी ना हो यह संभव नहीं है। इसका असर यह होगा कि बिहार में नया मुख्यमंत्री बनेगा। पर कौन बनेगा यह तीन चार माह बाद पता चलेगा।

उदय और प्रशांत के निशाने पर नीतीश
जनसुराज पार्टी के सक्रिय राजनीति में होने की बात जब चल पड़ी थी तब यह जानने की कोशिश भी हुईं थी कि प्रशांत किशोर के पीछे कौन? काफी दिनों तक इसे नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच अनबन से उपजी राजनीति का एक हिस्सा मान रहे थे। लेकिन प्रशांत किशोर के लक्जरी वैनिटी वाहन पर जब सरकारी तंत्र की नजर पड़ी तब इस रहस्य से पर्दा उठा। तब राजनीति के गलियारे में एक बार फिर उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के नाम की चर्चा शुरू हुई।

कौन हैं उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह
उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह भाजपा की टिकट पर वर्ष 2004 और 2009 में पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़े और दोनों ही बार सांसद बने। लेकिन वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने यह सीट हथिया ली। और यहां से जदयू के संतोष कुशवाहा ने खम ठोका और जीत हासिल की। यही से पूर्णिया के पूर्व संसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की अदावत शुरू हुई। 2019 में उदय सिंह ने भाजपा भी छोड़ा। और चर्चा तो यह भी है कि वर्ष 2024 की लोकसभा चुनाव में उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने नीतीश कुमार के प्रिय संतोष कुशवाहा को हराने में पप्पू यादव की मदद भी की।

नीतीश विरोध ने बनाई पीके और उदय की जोड़ी
जनसुराज पार्टी के निर्माण के पहले रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश नीत सरकार की असफलता को घूम घूम कर जनता के बीच परोसा। जनता का मूड एंटी इनकंबेसी की तरफ ले जाने की कोशिश की। और उस यात्रा की बदौलत वे आज ये कह रहे हैं कि 60 प्रतिशत जनता नीतीश कुमार की वापसी नहीं चाहते हैं। पर वे जनसुराज को चाहते हैं इस निष्कर्ष पर वे नहीं पहुंचे हैं। अभी कुछ माह बचे हैं तब यह भी क्लियर हो जाएगा कि जनता नीतीश कुमार का विकल्प किसे चुनती है।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...