पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद का कारण,महाराष्ट्र के पुणे जिले से पत्थरबाजी और तनाव की खबरें सामने आई हैं. पुणे जिले के दौंड तालुका में एक मस्जिद पर पत्थरबाजी की घटना के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इससे पहले, 26 जुलाई को यवत रेलवे स्टेशन के पास एक शिव मंदिर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया था, जिसके बाद से इलाके में तनाव फैल गया था. जिस जगह यह घटना हुई है, वह दौंड क्षेत्र में आती है, जो पूरी तरह से ग्रामीण इलाका है. इस क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम आबादी लगभग बराबर संख्या में रहती है.
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, बाजार बंद
यह पूरा मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है. शुक्रवार (1 अगस्त) सुबह, पुणे के दौंड के यवत गांव में एक समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. इसके बाद, एक समुदाय के लोगों ने यवत क्षेत्र का साप्ताहिक बाजार दोपहर तक बंद कर दिया. वहीं, कुछ लोगों ने बाइक में आग लगा दी.
मामले में यवत पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक का नाम सैयद है और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. किसी भी अप्रिय घटना को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
26 जुलाई को भी यवत में था तनाव
यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर में 26 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अपमान करने की घटना अभी ताजी ही थी, और अब इस नई घटना ने इलाके में तनाव और बढ़ा दिया है.
आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक यवत के सहकार नगर इलाके में रहता है. पोस्ट के बाद, स्थानीय कार्यकर्ता सहकार नगर पहुंचे और उसके घर में तोड़फोड़ की. हालांकि, पुलिस के समय पर हस्तक्षेप से एक बड़ी अनहोनी टल गई, लेकिन यवत क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
“सभी धैर्य बनाए रखें” – सुप्रिया सुले
पुणे की घटना पर NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि दौंड तालुका के यवत क्षेत्र में दो गुटों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “मेरी सभी नागरिकों से विनम्र अपील है कि कृपया सभी मिलकर धैर्य बनाए रखें. किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें. हम सभी को शांति बनाए रखने और अपने क्षेत्र को पहले की तरह सामान्य स्थिति में लाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे.”
यह भी पढ़िए: भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस
“लड़के को हिरासत में लिया गया” – एसपी
घटना पर एसपी संदीप सिंह गिल ने बताया कि यवत गांव में दोपहर करीब 12-12.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपने व्हाट्सएप/फेसबुक पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया है. शिकायत के बाद, लड़के को पुलिस थाने लाया गया और कार्रवाई शुरू की गई.