भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग” विषय पर आपूर्तिकर्ताओं के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीएचईएल के महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) विपुल अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर शलभ शर्मा, महाप्रबंधक (थिंक गैस, भोपाल), समीर पॉल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, ऋचा बाजपेयी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, दीपक कुमार, प्रबंधक (एफएसएसएम) एवं प्रिया दास उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा कि बीएचईएल, भोपाल हरित भविष्य की दिशा में अग्रसर होने का एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने बताया कि उद्योग में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) एवं सौर ऊर्जा के उपयोग से ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़िए: एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता
शलभ शर्मा ने उद्योग में पीएनजी के उपयोग पर प्रकाश डाला, वहीं श्री समीर पॉल ने सौर ऊर्जा के उपयोग के लाभों की जानकारी दी। बीएचईएल ने अपनी आपूर्ति श्रृंखला में स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल की है। इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र के आपूर्तिकर्ताओं और आपूर्ति श्रृंखला के भागीदारों को सौर ऊर्जा और पीएनजी जैसे विकल्पों के प्रति जागरूक बनाना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य रहा। कार्यक्रम के माध्यम से बीएचईएल ने व्यावसायिक सहयोग की परंपरा को और सुदृढ़ करते हुए भविष्य के लिए हरित और स्थायी विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।