बड़वाह।
बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ, जिसमें उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा भारत माता प्रभु श्री राम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर बैठक का प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में संत श्री रामेश्वरानंद तीर्थ जी महाराज थापना आशीर्वचन प्राप्त हुआ प्रांत मंत्री श्री विनोद जी शर्मा द्वारा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के स्थापना व वार्षिक कार्यक्रम,टोली निर्माण उद्देश्यों के बारे में बताया गया मंच पर मालवा प्रांत के संघटन मंत्री श्री खगेंद्र जी भार्गव प्रांत के संयोजक नितिन जी पाटीदार बड़वाह जिला अध्यक्ष श्री रवि जी गुर्जर उपस्थित रहे ।जिसमें मालवा प्रांत की प्रांत टोली ओर पूरे प्रांत से बजरंग दल से 100 पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक का समापन 17 सितंबर को होगा।
यह भी पढ़िए: एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता