भेल भोपाल।
सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत कथा की कलश यात्रा सुभाष नगर के अन्य क्षेत्रों से भ्रमण करती हुई कथा पंडाल तक पहुंची, इसमें 151 कलश के साथ मातृशक्ति व पुरुष वर्ग भी शामिल हुए। इस कलश यात्रा में क्षेत्र के नागरिकों द्वारा अनेकों जगह स्वागत किया गया। इस यात्रा में विश्राम घाट के उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक मेहता भी शामिल हुए।
यह भी पढ़िए: एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता