भेल में 28 सितंबर को रहेगा कार्यदिवस
भोपाल। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने हेतु विशेष निर्णय लिया है। इसके तहत रविवार, 28 सितंबर 2025 को उद्योग नगरी और अन्य कार्यालयों में कार्य दिवस रहेगा।
भेल प्रबंधन के आदेशानुसार, इस दिन कार्य करने वाले कर्मचारियों को आगामी दो माह के भीतर 27 नवंबर 2025 (गुरुवार) को एक दिन प्रतिकम्पसरी अवकाश (Compensatory Holiday) प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल हरिद्वार में “स्वच्छोत्सव” का शुभारम्भ
कंपनी द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि 28 सितंबर को करसूबा चिकित्सालय बंद रहेगा। वहीं, जिन विभागों में निरंतर प्रक्रियाएं (Continuous Process) जारी हैं, वहां काम सामान्य रूप से चलता रहेगा।
इस आदेश को भेल के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरिफ अहमद सिद्दीकी ने जारी किया है।
👉 इससे साफ है कि उत्पादन लक्ष्य की पूर्ति के लिए भेल कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्यदिवस देना होगा, हालांकि कंपनी ने उन्हें उसके बदले छुट्टी का विकल्प भी उपलब्ध कराया है।
