भोपाल।
बीएचईएल दशहरा महोत्सव समिति, भोपाल द्वारा दशहरा महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन से परिपूर्ण विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रोजी उपाध्याय, अध्यक्षा बीएचईएल लेडीज़ क्लब, भोपाल उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के संरक्षक टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) होंगे।
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
रंगारंग आतिशबाजी के नजारे देखने को मिलेंगे, 111 फीट ऊँचे रावण का दहन मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी। बच्चों एवं महिलाओं के लिए विशेष आकर्षण आधुनिक डिजिटल आतिशबाज़ी शो रहेगा।