भेल भोपाल
शुक्रवार को बीएचईएल थ्रिफ्ट सोसायटी के डायरेक्टर दीपक गुप्ता,राज कुमार इड़पाची और निशांत नंदा ने सोसायटी के खाते को होल्ड करने पर एसबीआई पिपलानी पर प्रदर्शन करते हुये मुख्य प्रबंधक को होल्ड खत्म करने के लिये ज्ञापन सौंपा । तीने डायरेक्टरों के साथ संस्था के सदस्यों में भी घेराव व प्रदर्शन में भाग लिया ।
