भेल भोपाल ।
वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हॉल में किया गया। इस अवसर पर, प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख (बीएचईएल भोपाल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि वक्ता, सीए श्री संदीप मुखर्जी और सीए संजीव मंगल, जीएसटी विशेषज्ञ के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।
गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी एवं डीटीजी) और पवन कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (वित्त) विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे। सीए जन्मेजय शर्मा, महाप्रबंधक (वित्त) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस सत्र में कर्मचारियों के बीच प्रमुख जीएसटी प्रावधानों और हाल के नियामक परिवर्तनों के बारे में जागरूकता और समझ
बढ़ाने के लिए बहुमूल्य जानकारी दी गई।
इसमें ई-वे बिल, ई-इनवॉइस, क्रेडिट और डेबिट नोट्स, एलयूटी के तहत निर्यात और 56वीं जीएसटी परिषद की सिफारिशों के अनुसार हाल के परिवर्तनों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। इस सेमिनार ने वित्त, सामग्री प्रबंधन, वाणिज्यिक और लॉजिस्टिक विभागों की भागीदारी के साथ विभिन्न कार्यों से संबंधित सीखने और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान किया।
साझा की गई अंतर्दृष्टि से बीएचईएल को मज़बूत जीएसटी अनुपालन और बेहतर परिचालन दक्षता की दिशा में मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है। जीएसटी के प्रमुख विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श से कर्मचारियों की व्यावहारिक समझ बढ़ी है, जिससे वे बेहतर समझ और बेहतर अनुपालन के साथ दैनिक कार्यों में जीएसटी प्रावधानों को लागू करने में सक्षम हुए हैं।