भेल भोपाल ।
22 से 31 अक्टूबर 2025 तक बहरीन में आयोजित तीसरे बहरीन एशियन यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव जेसी शर्मा रेफरी एवं जूरी मेम्बर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । मध्यप्रदेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के पूर्व सचिव एवं संरक्षक एमएल चौहान ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की बेहरीन में आयोजित तीसरे बहरीन एशियन यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर जेसी शर्मा को बहरीन आयोजन समिति ने रेफरी एवं जूरी मेम्बर नियुक्त किया है ।
यह भी पढ़िए: जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन
इसके पूर्व भी आप कई अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में अम्पायरिंग कर चुके हैं । श्री शर्मा 16 अक्टूबर को भोपाल से बेहरीन के लिए रवाना होंगे । उनकी इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ‘पिन्टू’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजीवन गोदारा, अनवर खान, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, स्वदीप सिंह, मध्यप्रदेश रेफरी बोर्ड के कन्वीनर शानु यादव, कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर खटोलिया, तकनीकी समिति के जे. एस. परमार, रवीन्द्र यादव, मुकेश करवरिया, प्रो कबड्डी अम्पायर अरूण राजपूत, बृजेश बागोरा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दर्शना वाकड़े, भोपाल जिला कबड्डी संघ के सचिव शैलेन्द्र सिंह राजपूत, एमआर शर्मा, मध्यप्रदेश पुलिस के कोच अशोक पांडे, प्रीतम सिंह, मोहन चौहान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।