14.3 C
London
Wednesday, October 22, 2025
Homeराज्यगुजरात कैबिनेट विस्तार LIVE: शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में, 6...

गुजरात कैबिनेट विस्तार LIVE: शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में, 6 पुराने चेहरों को मिली नए मंत्रिमंडल में जगह, 9 मंत्रियों की छुट्टी

Published on

गुजरात में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी हलचल है. आज गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सुबह 11:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप देकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंप दिया है. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. यह माना जा रहा है कि इस नए मंत्रिमंडल में करीब 17 नए चेहरे शामिल किए गए हैं.

1. पुराने चेहरों पर फिर जताया भरोसा

भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में 6 पुराने चेहरों पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है. इन मंत्रियों ने पिछली सरकार में भी काम किया था और इन्हें फिर से शामिल किया गया है.

  • ऋषिकेश पटेल (Rishikesh Patel)
  • कनुभाई देसाई (Kanubhai Desai)
  • कुंवरजी बावलिया (Kunwarji Bavaliya)
  • प्रफुल पानसेरिया (Praful Pansaria)
  • परसोत्तमभाई ओ. सोलंकी (Parsottambhai Solanki)
  • हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi)

2. रिवबा जडेजा भी बनेंगी मंत्री!

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रिवबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भी मंत्री बनने जा रही हैं. 8 दिसंबर 2022 को विधायक बनी रिवबा ने 2019 में बीजेपी जॉइन की थी. वह पहले करणी सेना की महिला विंग की प्रमुख भी रह चुकी हैं.

3. इन 9 पुराने मंत्रियों की हुई छुट्टी

इस मंत्रिमंडल विस्तार में 9 मंत्रियों को पिछली सरकार से हटा दिया गया है. ये बड़े नाम हैं जिन्हें नए कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई:

  • राघवजी पटेल
  • बलवंतसिंह राजपूत
  • मूलूभाई बेरा
  • कुबेर डिंडोर
  • भानुबेन बाबरिया
  • बच्चू खाबड़
  • मुकेश पटेल
  • भीखूसिंह परमार
  • कुंवरजी हलपति

4. शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के नाम

आज कई नए चेहरे मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने वाले मंत्रियों की लंबी सूची में ये नाम शामिल हैं: त्रिकम छांगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, पी.सी. बारंडा, दर्शना वाघेला, कांतीलाल अमृतिया, रिवबा जडेजा, अर्जुनभाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकरिया, जीतेंद्रभाई वाघाणी, रमनभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महिदा, रमेशभाई कटारा, मनीषा वकील, ईश्वर सिंह पटेल, डॉ. जयरामभाई गामित, और नरेशभाई पटेल.

यह भी पढ़िए : जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

5. गुजरात में 11 साल में चौथा कैबिनेट बदलाव

गौरतलब है कि गुजरात में पिछले 11 सालों में यह चौथा बड़ा कैबिनेट बदलाव है. 2016 में आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफा दिया था, 2021 में विजय रूपाणी ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दिया था, और 2021 में भूपेंद्र पटेल को छोड़कर पूरा कैबिनेट बदला गया था. एक बार फिर, भूपेंद्र पटेल को छोड़कर पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे यह बदलाव हुआ है.

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

पाठक बनें बीएचईएल के डायरेक्टर अनुसंधान एवं विकास

नई दिल्ली ।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...