भेल भोपाल ।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल महारात्न कंपनी के कर्मियों के लिये खुशी की खबर है यानी धनतेरस उनके लिये पूरी तरह शुभ होगी । वह दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनायेंगे । दरअसल हजारों कर्मचारियों को दीपावली पूर्व धनतेस के दिन उन्हें राशि 20000 हजार रूपयेे प्लांट परफारमेंस बोनस के रूप में मिलेगा ।
यह भी पढ़िए: जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन
वहीं भेल के अफसरों को भी पीआरपी के रूप में लंबी राशि भुगतान होगी । इसी तरह थिफ्ट सोसायटी में भी 4208 सदस्यों को अधिकतम 13000 रूपये डिविडेंट के रूप में बांटा जायेगा । खबर है कि यह राशि भेल कर्मचारी सदस्यों के खातों डाल दी गई है ।

