भोपाल ।
कमला नगर में इस बार गोवर्धन पूजा बुधवार को 21 फीट ऊंचे भगवान गोवर्धन की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के निर्माण में करीब 10 क्विंटल सामग्री का उपयोग किया गया है। पूजन के बाद रहवासी भगवान गिरिराज की परिक्रमा करेंगे और देश-प्रदेश के जनकल्याण की कामना करेंगे।
यह भी पढ़िए : सर्प विशेषज्ञ घर से पकड़ा 8 फिट का घोड़ा पछाड़ सर्प
भगवान गोवर्धन की प्रतिमा के समक्ष छप्पन भोग (56 प्रकार के व्यंजन) अर्पित किए जाएंगे। शाम को होने वाले पूजन और अन्नकूट महोत्सव में आसपास के श्रद्धालु शामिल होंगे।