भेल भोपाल ।
बीएचईएल, भोपाल स्पोर्ट्स क्लब में बुधवार बीएचईएल इंटर यूनिट एथलेटिक्स टूर्नामेंट, 2025 का शुभारंभ पीके उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख बीएचईएल भोपाल ने बीएचईएल ध्वजारोहण कर किया । इस अवसर पर विपुल अग्रवाल महाप्रबंधक (एमएम) एवं अध्यक्ष (बीएचईएल स्पोर्ट्स अथॉरिटी) गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी,पीएमजी, सीसी एवं डीटीजी) आरके अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसओएम) एसके महाजन, महाप्रबंधक (टीजीबी-इंजी. सर्विसेस एवं एमएम)रूपेश तैलंग, महाप्रबंधक (फीडर्स एवं टीसीबी-मैनु. कमर्शियल एवं मैन्टेनेंस) एवं टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मा.सं.) मौजूद थे । प्रतियोगिता में बीएचईएल की कुल 9 टीमों क्रमश: जगदीशपुर, बैंगलोर, हरिद्वार, हैदराबाद, तिरूमायम, त्रिची, रानीपेठ, भोपाल एवं झांसी ने प्रतिभागिता की ।
अपने संबोधन में श्री उपाध्याय ने कारपोरेट प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए बताया कि यह बड़े ही गौरव का विषय है कि इस वर्ष अंतर इकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता की जिम्मेदारी भोपाल इकाई को दी गई है । उन्होंने क्लब की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना से किसी भी कठिन कार्य को बड़े ही सरलता से संपूर्ण किया जा सकता है । जिस खेल भावना से आज इस खेल प्रांगण में सभी प्रतिभागी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है । जरूरत इस बात की है कि समान रूप का उत्साह हम वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में भी जारी रखें और संस्थान तथा देश का नाम रोशन करें । उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का निवास होता है इसलित जरूरी है कि हम अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें । इसके पश्चात उन्होंने सभी की उपस्थिति में ट्राफी का अनावरण किया ।
अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि दो दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता रोमांचक होगी । खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है । उन्होंने आगे कहा कि एथलेटिक्स एक व्यक्तिगत खेल है जिससे व्यक्ति अपनी स्वयं की प्रतिभा को ज्यादा बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर सकता है । उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल स्पोर्ट्स क्लब एथलेटिक्स ट्रेक अपने तरीके का विशिष्ट ट्रेक है इस मैदान में कई महान खिलाडि़यों ने प्रशिक्षण लेकर बीएचईएल तथा देश का नाम रोशन किया है ।
यह भी पढ़िए: गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का पांचवां निशुल्क अखिल भारतीय युवा युवती परिचय सम्मेलन देवास में
इसके पश्चात श्री सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कर्मचारियों को अपने रोजमर्रा के कार्यों से एक अवकाश तथा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है । उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा संयोग है कि इस वर्ष एथलेटिक्स जिसे कि मदर्स स्पोटर्स कहा जाता है का आयोजन मदर प्लांट में किया जा रहा है । अंत में श्री वी एस चौहान, अपर महाप्रबंधक (स्पोर्ट्स क्लब) ने कार्यक्रम से जुड़े आयोजन समिति के सदस्य एवं प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े सभी को धन्यवाद दिया । इसके पूर्व श्री शेखर चन्द्र धरूआ ने मशाल प्रज्जवलित की एवं सभी को एथलेटिक्स टूर्नामेंट की शपथ दिलाई ।

