Viral Audio Clip: मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में मंगलवार को एक वायरल ऑडियो क्लिप (Viral Audio Clip) से हड़कंप मच गया. इस ऑडियो में कथित तौर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के बीच फोन पर बातचीत सुनाई दे रही है. बातचीत की शुरुआत एक बैठक के सवाल से होती है, लेकिन जल्द ही यह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इंदौर आगमन और उनके प्रति नाराजगी पर केंद्रित हो जाती है.
इस ऑडियो में कथित तौर पर चौकसे दिग्विजय सिंह पर भड़कते हुए सुनाई देते हैं और उनके लिए अपशब्दों (Abuses) का इस्तेमाल करते हैं. यह बातचीत सितंबर के अंत से अक्टूबर के पहले सप्ताह के बीच की बताई जा रही है.
1. चिंटू चौकसे और दिग्विजय सिंह के बीच विवाद की जड़

ऑडियो क्लिप में चौकसे, कथित तौर पर दिग्विजय सिंह द्वारा डाँटे जाने पर नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं. यह विवाद तब सतह पर आया जब दिग्विजय सिंह ने इंदौर के शीतलामाता मार्केट से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के मुद्दे पर वहाँ जाने की घोषणा की.
- टकराव: दिग्विजय सिंह के मार्केट दौरे के ठीक एक दिन पहले, चौकसे और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उसी मुद्दे को लेकर संभागायुक्त से मिलने चले गए थे.
- नदारद: अगले दिन जब दिग्विजय सिंह मार्केट पहुँचे, तो उनके साथ न चौकसे थे और न पटवारी.
- चौकसे की नाराजगी: इसके बाद चौकसे ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर साफ़ कह दिया था कि भोपाल का कोई नेता बिना अनुमति इंदौर में कोई कार्यक्रम न करे.
2. कांग्रेस में अनुशासन के समय ही हुआ विवाद
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने और अनुशासन लाने के लिए पचमढ़ी में शिविर लगा रही है.
- कैंप में अनुपस्थिति: नए नियुक्त ज़िला और शहर अध्यक्षों के लिए आयोजित इस शिविर में कथित तौर पर चौकसे शामिल नहीं हुए थे.
- गुटबाजी: दिग्विजय सिंह गुट के माने जाने वाले चौकसे को अब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के करीबी के तौर पर देखा जाता है.
3. नेताओं ने वायरल ऑडियो को बताया नकली (Fake)
ऑडियो क्लिप सार्वजनिक होने के बाद दोनों नेताओं ने इस पर सफाई दी है और इसे फर्जी करार दिया है.
- AI और डीपफेक: दोनों नेताओं का दावा है कि यह ऑडियो क्लिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीपफेक टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया एक नकली क्लिप है.
- चड्ढा का गुस्सा: पूर्व शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने तो यहाँ तक कहा कि “मैं क्यों जाऊँगा? अगर मुझे जाना होगा तो मीडिया को बताऊँगा… मैं एसपी से टीआई क्यों बनूँगा?”
यह भी पढ़िए: Blood Cancer के शुरुआती लक्षण: कैसे पहचानें शरीर में कैंसर की दस्तक? जानें स्टेज-1 के संकेत और प्रकार
4. चड्ढा और चौकसे की बातचीत का मुख्य अंश
ऑडियो में, चड्ढा दिग्विजय सिंह के मार्केट दौरे का बचाव कर रहे हैं, जबकि चौकसे गुस्से में हैं:
- चड्ढा की सलाह: “समझ मेरी बात, दिग्विजय सिंह का बहुत बड़ा क़द है… तुम नहीं गए उनके साथ ठीक है, लेकिन मीटिंग में तुम इसका उल्लेख मत करो.”
- चौकसे का जवाब: इसी बात पर कथित तौर पर चिंटू चौकसे ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए पूछा, “क्या तुम उनके बाप के नौकर हो?”

