उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ₹8,140 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में ₹930 करोड़ से अधिक के उद्घाटन और ₹7,210 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. यह विशाल निवेश पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों को लाभ पहुँचाएगा.
1. सोंग बांध और जमरानी बांध परियोजना का शिलान्यास
पीएम मोदी ने राज्य को जल क्षेत्र की दो सबसे बड़ी परियोजनाएँ समर्पित की हैं.
- सोंग बांध पेयजल परियोजना: देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इस परियोजना की आधारशिला रखी गई है.
- जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना: नैनीताल में इस परियोजना से पेयजल, सिंचाई और बिजली उत्पादन तीनों में मदद मिलेगी.
2. 28,000 से अधिक किसानों को मिली सहायता

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में आर्थिक सहायता जारी की.
- आर्थिक मदद: 28,000 से अधिक किसानों के खातों में ₹62 करोड़ की सहायता राशि भेजी गई.
3. उद्घाटन की गई प्रमुख विकास परियोजनाएँ
पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वे विभिन्न शहरों और क्षेत्रों को सीधे लाभ पहुँचाएँगी:
- पेयजल: देहरादून के 23 क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत जलापूर्ति कवरेज का उद्घाटन.
- ऊर्जा: पिथौरागढ़ ज़िले में एक बिजली सबस्टेशन और सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्रों का उद्घाटन.
- खेल: नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ़ हॉकी फ़ील्ड का उद्घाटन.
4. तकनीकी शिक्षा और खेलों को बढ़ावा
उत्तराखंड की रजत जयंती पर, भविष्य के विकास पर केंद्रित परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया.
- खेल: चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की आधारशिला रखी गई.
- डेयरी: नैनीताल में एक अत्याधुनिक डेयरी प्लांट की आधारशिला भी रखी गई.
5. रजत जयंती समारोह का आयोजन
राज्य गठन की 25वीं वर्षगाँठ पर मुख्य समारोह देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में आयोजित किया गया.
- उद्देश्य: इस आयोजन का उद्देश्य उत्तराखंड के निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाना और राज्य की प्रगति को दर्शाना था. समारोह में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी.

