बिहार।
बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है। गृहमंत्री पद संभालने के बाद पुलिस और प्रशासन ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को बेगूसराय में STF और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह अपराधी कई गंभीर मामलों में वांछित था और हाल ही में उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। नए गृहमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद राज्य भर में ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। विपक्ष ने हालांकि एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
