भोपाल।
राष्ट्रीय संविधान निर्माण दिवस के पावन अवसर पर बुधवार को श्री संत रविदास सेवा संस्थान, भोपाल तथा संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ, मध्य प्रदेश के तत्वाधान में मानस भवन, पॉलीटेक्निक चौराहा, भोपाल में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग, कार्यशाला एवं संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महापीठ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
Read Also: विदिशा में सरकारी आवास की छत गिरने से नायब तहसीलदार की मौत, हड़कंप
इसके साथ ही मध्य प्रदेश शासन के माननीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी तथा वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संविधान की महत्ता, समाजिक जागरूकता और संगठनात्मक मजबूती जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और संत रविदास के आदर्शों के अनुरूप समाज में समानता, सद्भाव और जागरूकता बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
