6 C
London
Wednesday, November 26, 2025
Homeभोपालसीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग,...

सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन

Published on

भोपाल।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित वीआईटी कॉलेज में रविवार देर रात भोजन की गुणवत्ता को लेकर छात्रों का आक्रोश अचानक भड़क उठा और स्थिति देखते ही देखते नियंत्रण से बाहर हो गई। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का कहना था कि उन्हें लंबे समय से खराब खाना परोसा जा रहा है और शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती। इसी नाराजगी के चलते रात लगभग 12 बजे विरोध शुरू हुआ, जो कुछ ही समय में उग्र रूप लेता गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शन में चार हजार से अधिक छात्र शामिल हो गए। गुस्से में छात्रों ने परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी, साथ ही कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ भी की। कुछ छात्रों ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगी, जिसके बाद मामला और संवेदनशील हो गया।

सूचना मिलते ही जिला पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्टर तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देर रात तक परिसर में मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर शांत होने की अपील की। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल शुल्क अधिक होने के बावजूद भोजन की गुणवत्ता खराब, स्वच्छता की कमी, मूलभूत सुविधाएँ असंतोषजनक हैं।

Read Also: राष्ट्रीय संविधान निर्माण दिवस पर प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला

कॉलेज प्रबंधन ने लिखित शिकायत लेने, भोजन व्यवस्था की जांच करने और आवश्यक सुधार का आश्वासन दिया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि नुकसान का आकलन कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी और कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस की तैनाती जारी है।

Latest articles

AIBEU यूनियन के पदाधिकारियों की EPFO कमिश्नर के साथ  बैठकसर्विस हिस्ट्री अपडेट और EPS-95 हायर पेंशन पर हुई विस्तृत चर्चा

भोपाल।ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन (AIBEU), संबद्ध NIFTU के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक...

पूर्व महापौर की बेटी ने दी शिकायत, पति और परिजनों पर एफआईआर दर्ज

भोपाल।कांग्रेस नेता और राजधानी के पूर्व महापौर सुनील सूद की बेटी नमिता सूद ने...

गौतम नगर इलाके में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या

भोपाल।गौतम नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की निर्मम हत्या का...

More like this

AIBEU यूनियन के पदाधिकारियों की EPFO कमिश्नर के साथ  बैठकसर्विस हिस्ट्री अपडेट और EPS-95 हायर पेंशन पर हुई विस्तृत चर्चा

भोपाल।ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन (AIBEU), संबद्ध NIFTU के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक...

पूर्व महापौर की बेटी ने दी शिकायत, पति और परिजनों पर एफआईआर दर्ज

भोपाल।कांग्रेस नेता और राजधानी के पूर्व महापौर सुनील सूद की बेटी नमिता सूद ने...