इंदौर।
मध्यप्रदेश में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच ने जनवरी से 15 नवंबर तक की अवधि में 4 करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया है। इस दौरान तस्करी से जुड़े 100 प्रकरण दर्ज कर 165 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 53.39 ग्राम एमडी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार क्राइम ब्रांच टीम ने विशेष कार्रवाई करते हुए 53.39 ग्राम एमडी ड्रग के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी लंबे समय से ड्रग तस्करी में सक्रिय था और मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी सप्लाई करता था। पूछताछ में आरोपी ने अपना साथी रोहित का नाम बताया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। अवैध ड्रग्स की तस्करी पर लगातार सख्ती क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और हर तस्कर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जब्त किए गए मादक पदार्थों का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करोड़ों में है।
