भोपाल. राजधानी के अंकुर मैदान पर शनिवार को सीबीओए सीपीएल की 5वीं क्रिकेट लीग प्रतियोगिता खेली गई। इसमें केनरा बैंक के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और रायपुर रीजनल ऑफिस के साथ ही भोपाल अंचल तथा भोपाल जेड आई की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में भोपाल रीजनल ऑफिस विजेता और रायपुर उपविजेता रहा। मैन ऑफ द सीरीज़ और बेस्ट बैट्समैन अंकित सिरोही और बेस्ट बॉलर का खिताब सैयम को दिया गया।
मुख्य अतिथि आईएफसीआई के एमडी और सीईओ राहुल भावे विशिष्ठ अतिथि केनरा बैंक के उपमहाप्रबंक बलविंदर व रविचंद्रन थोटा ने विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा सीबीओए सीपीएल सिर्फ खेल नहीं, यह जज़्बा है, जो साथ चलना, आगे बढऩा और हर मैदान में जीतना सिखाता है। यही भावना सीबीओए को खास बनाती है। इस मौके पर सीबीओए जनरल सेके्रटरी रवि कुमार, सीनियर वाइस चेयरमैन संजय गोयल, वाइस प्रेसिडेंट के.के. त्रिपाठी, मेंटर विभू जोशी और डीजीएस बी के उपाध्याय मौजूद रहे।
सीबीओए के वाइस प्रेसिडेंट के के त्रिपाठी ने कहा सीबीओए सीपीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं, कर्मचारियों के लिए एकता, ऊर्जा और विश्वास का मंच है। जैसे मैदान में टीम साथ लड़ती है, वैसे ही सीबीओए हर कर्मचारी के सम्मान और अधिकार के लिए हमेशा साथ खड़ा रहता है। आयोजन में डीजीएस टी एन वेंडिया, पुष्कर पाण्डे, आयुषी मालवीय परिणीता केसरी तथा सीपीएल क्रिकेट लीग के ऑर्गेनाइजऱ मनीष चतुर्वेदी आयोजन में शामिल रहे।
