भोपाल।
भोपाल सर्व स्वर्णकार समाज सम्मान नारी शक्ति सम्मान संगठन के अंतर्गत राजधानी भोपाल में आज सोनी समाज द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी विद्यार्थियों, महिलाओं एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। सोनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमित सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संगठन पिछले 20 वर्षों से समाज के हित में निरंतर कार्य कर रहा है। समाज में कार्यरत अधिकारी एवं विभिन्न पदों पर कार्यरत सदस्य संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए वर्ष में चार बार परिचय सम्मेलन (पार्टी) का आयोजन किया जाता है, जिससे आपसी संबंध और रिश्ते तय हो सकें। अमित सोनी ने बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से समाज की विभिन्न समस्याओं को समाज के अधिकारियों के समक्ष रखा जाता है, जिससे उनका समाधान भी संभव हो पाता है। साथ ही समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर प्रतिवर्ष लगभग 10 विद्यार्थियों को ₹1000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त युवा सम्मान, वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान एवं नारी सम्मान के माध्यम से समाज के नागरिकों का अभिनंदन किया जाता है।
उन्होंने समाज में एकता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में समाज में अनेक संगठन हैं, लेकिन एकता का अभाव है। विगत 20 वर्षों से यह स्थिति देखने को मिल रही है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि जब तक समाज एकजुट और संगठित नहीं होगा, तब तक समाज का समुचित विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले घर में एकता, फिर समाज में और अंततः देश में एकता स्थापित होगी। एकता और भाईचारे से ही कोई भी समाज और देश प्रगति कर सकता है।
