भोपाल।
भेल क्षेत्र अंतर्गत आईबीडी रायसिना कॉलोनी (वार्ड क्रमांक 62), एनआरआई कॉलेज के सामने स्थित सड़क पिछले पांच वर्षों से नागरिकों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। कॉलोनीवासियों की मांग है कि रायसेन रोड से आईबीडी रायसिना कॉलोनी होते हुए खजूरी कलां तक लगभग 2.5 किलोमीटर लंबी 12 मीटर चौड़ी आरसीसी सड़क का निर्माण किया जाए, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
10 फीट की जर्जर सड़क पर भारी यातायात, हादसों का खतरा वर्तमान में कॉलोनीवासी महज 10 फीट चौड़ी, टूटी-फूटी सड़क पर भारी यातायात के बीच आवागमन करने को मजबूर हैं। सड़क से प्रतिदिन दो बड़े कॉलेजों की बसें गुजरती हैं, जिससे कई बार घंटों जाम की स्थिति बन जाती है। रहवासियों का कहना है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और महिलाएं व बच्चे स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं।
