भोपाल |
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने नृत्य एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
सभी छात्र-छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए, जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती दीपिका दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने के उद्देश्य से इस आयोजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संस्था के उच्च पदाधिकारियों आदरणीय श्रीधर सर (ए.जी.एम) एवं रेड्डी सर (कोऑर्डिनेटर) की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एजीएम श्रीधर सर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती कीर्ति बेस (इंचार्ज) द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।
