भोपाल।
निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छात्र को चलती बाइक में पैर मारकर गिरा दिया गया, जिसके बाद कोचिंग में पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घायल छात्र इरफान उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल है और वह वर्तमान में हनुमान कॉलोनी में रहता है। इरफान पढ़ाई में होशियार छात्र बताया जा रहा है और हाल ही में उसे स्कूल की ओर से अकादमिक उपलब्धि के लिए पुरस्कृत भी किया गया था।
Read Also: भेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उसे प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गया था। पुरस्कार मिलने के बाद से ही कुछ छात्रों में उससे रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
