इंदौर।
इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई सुबह-सवेरे शुरू की गई, जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों में पहुंचे आयकर अधिकारियों की टीम ने विभिन्न ठिकानों पर जांच की। सूत्रों के अनुसार, गोयल के सपना-संगीता रोड स्थित आवास एवं कार्यालय में दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की गहन जांच की जा रही है। आयकर विभाग की टीम कंपनी से जुड़े वित्तीय रिकॉर्ड, लेन-देन और टैक्स से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। फिलहाल कार्रवाई जारी है और विभाग द्वारा आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर की एक प्रमुख निर्माण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1986 में हुई थी।
Read Also: भेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन
वर्ष 2005 में यह प्राइवेट लिमिटेड बनी और बाद में इसका स्वरूप बदला गया। कंपनी सड़क, राजमार्ग, पुल और इमारतों के निर्माण के साथ-साथ आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) की आपूर्ति, टोल कलेक्शन और इंदौर सहित अन्य शहरों में रियल एस्टेट व आवासीय परियोजनाओं के संचालन से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को कंपनी के कामकाज, बड़े पैमाने पर लेन-देन और टैक्स संबंधी मामलों में गड़बड़ी से जुड़ी कुछ सूचनाएं मिली थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई की गई। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही छापेमारी के निष्कर्ष सामने आ सकेंगे।
