भोपाल।
राज्य मंत्रालय सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ एवं मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालयों और राजधानी भोपाल में कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार आंदोलन किया और सरकार को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र के समान केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता, आवास एवं अन्य सुविधाएं नहीं दिए जाने से कर्मचारियों में असंतोष है।
प्रदर्शन के दौरान पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, शिक्षा एवं अनुसूचित जनजातीय विभाग में कार्यरत शिक्षकों को समयमान वेतनमान देने तथा लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान ग्रेड पे देने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। सरकार को सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि प्रदेशभर के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है।
Read Also: भेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों से संवाद नहीं कर रही है और न ही उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उच्च न्यायालय के आदेशों के पालन में भी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
